UPI Money Transfer wrong Account गलत खाते में ट्रांसफर हो गए है पैसे जानीये कैसे होंगे वापस - नमस्कार , इस पोस्ट में हम बात करने वाले है अगर आप से गलती से किसी दुसरे अकाउंट पैसे ट्रान्सफर हो गए हो तो उसे कैसे वापस ले सकते है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में जानेंगे .
जब भी आप किसी को पैसे भेजने के लिए नेट बैंकिंग या UPI का इस्तेमाल करते हैं तो पैसे ट्रांसफर होने के बाद आपको पता चलता है की पैसे गलत अकाउंट में ट्रान्सफर हो गए है . तो इस दौरान अगर अकाउंट नंबर गलत है तो परेशान ना हों. सबसे पहले आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें और उसे इसके बारे में पूरी जानकारी दें.
अक्सर हमें बैंकिंग ट्रांजैक्शन में यह देखने में आता है कि अकाउंट नंबर, UPI ID में टाइपिंग एरर के चलते यह दिक्कत आती है. और तो और कई बार तो तकनीकी दिक्कत के चलते भी ऐसा होता है. ऐसे में अगर अकाउंट नंबर में पैसे भेजे गए जो सही नहीं इस केस में पैसा खुद-ब-खुद वापस आ जाएगा. लेकिन, अगर किसी ने गलती से किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हो तो आप बैंक के सहयोग से तय नियमों के तहत पैसा वापस ले सकते हैं. लेकिन वही अगर बैंक इसमें आपकी कोई मदद नहीं करता है तो आप इसकी शिकायत Bank Ombudsman को कर सकते है .
SBI Credit 5% Cash Back Credit Cards
क्या है नियम UPI का
दोस्तों आपको
बता दू की BHIM ऐप पर एक एक सवाल जवाब में कहा गया है कि आप एक बार की गई पेमेंट को
खुद वापस नहीं ले सकते है . यानी ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप खुद से गलत अकाउंट में
भेजे गए पैसे वापस ले सकते है . ऐप के मुताबिक,
ऐसी स्थिति में केवल रिसीवर ही आपका पैसा वापस लौटा सकता है. इसलिए यूजर्स को पैसे
भेजने से पहले हमेशा बेनिफिशियरी की पूरी डिटेल चेक कर लेनी चाहिए.
इस तरह बैंक में वापस आ जाएंगे पैसे
10 BEST WAY HOW TO EARN MONEY ONLINE ( IN HINDI)