नमस्कार,SBI Cards & Payment Services Ltd अब अपने ग्राहकों को 5 % का कॅश बैक कार्ड लॉन्च किया है, जिसके ऑफर जान कर आप भी खुश हो जाएंगे. SBI के इस कार्ड के लॉन्च होने के बाद ICICI Credit Card, HDFC Credit Cards और Axis Credit Card को चुनौती मिल सकती है.
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल (Credit Card User) करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने नया कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card) लॉन्च किया है. ये कार्ड अब 5% तक कैशबैक देगा. खास बात यह है कि कार्डधारकों को बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% तक कैशबैक (5% Cashback Card) मिलेगा.
अभी भी मार्केट में 5 फीसदी तक का कैशबैक देने वाले कार्ड है, लेकिन उन पर कुछ प्रतिबंध लगे होते हैं. जैसे 5% का कैशबैक तभी मिलेगा, जब आप किसी खास मर्चेंट पर ट्रांजेक्शन करते है. एसबीआई कार्ड से कैशबैक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी पर मिलने वाला है. इस कार्ड पर इतना कैशबैक मिलेगा कि आप साल भर में 6 हजार रुपये तक कैशबैक पा सकते है.
ऐसे करें अप्लाई
एसबीआई कार्ड्स ने कहा कि टियर -2 और टियर -3 शहरों सहित पूरे भारत के कस्टमर डिजिटल एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म 'एसबीआई कार्ड स्प्रिंट' (SBI Card Sprint) के द्वारा घर बैठे कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको Pan Card और Aadhar Card की ज़रूरत होगी .
SBI Cards Cash Back Apply online
SBI Card Cash Back Charges & Fee
एक स्पेशल ऑफर के तहत एसबीआई ने इस कार्ड की फीस मार्च 2023 तक फ्री रखी है. इसके बाद एक साल के लिए कार्ड की रिन्यूअल फीस 999 रुपये रहेगी . हालांकि, अगर आप साल भर के अन्दर इस कार्ड से 2 लाख रुपये खर्च कर देते हैं तो आपको इस कार्ड की रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगा .
Cash Back & Airport Lounge Access
Cash Back - कंपनी के अनुसार, इस कार्ड को पहले साल मार्च 2023 तक स्पेशल ऑफर के तहत फ्री रखा गया है. साथ ही इसमें बताया गया है, ‘कैशबैक एसबीआई कार्ड’ से अगर आप ऑनलाइन 100 रुपये खर्च करते है तो आपको अनलिमिटेड 1% कैशबैक मिलेगा. इस तरीके से आप हर महीने ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपये तक की ऑनलाइन खरीदारी पर 5% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.
यानी कि, आप महीने भर में इस कार्ड से 10 हजार रुपये के ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको साल भर में 6000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. इस कार्ड में आपको ऑटो-क्रेडिट की फैसिलिटी दी गई है. इसके तहत स्टेटमेंट जनरेट होने के एक दो दिन के भीतर आपको अपने SBI Card अकाउंट में कैशबैक मिल जाएगा.