How to Earn Money Online in Hindi
आज कल इंटरनेट हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा बन चुका हैआज के दौर में हम बिना इंटरनेट जीवन की कल्पना भी नही कर सकते,वही अधिक से अधिक लोगअपने इनकम को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। हालांकि Online Earn Money के कई तरीके हैं जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं। अगर आप इंटरनेट पर सर्च करे तो आपको दुनिया भर की site मिल जाएगी । जो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको आफर करती है। लेकिन यहाँ आप को थोड़ी सावधानी से काम करना होगा क्योकि आजकल आपको scam साइट भी मिल जाएगी जिसमें आपको नुकसान भी हो सकता है। हालांकि आपको ऐसे scam वाली साइटों से सावधान रहना होगा जिसे आप चुनते हैं। आपको एक Important बात बता दे कि पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन रास्ते का उपयोग करते समय एक बड़ी राशि जल्दी से अर्जित करने की अपेक्षा न करें। यहाँ नीचे हम कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, वेबसाइट और संसाधनके बारे मेंबात करने जारहे हैं जो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं।
1. Freelancing
Freelancing हमेशा से ही ऑनलाइन पैसा कमाने का एक आसान तरीका रहा है. और इंटरनेट पर इसके बहुत सारे आप्शन भी मौजूद है. अलग-अलग skill वाले लोगों के लिए freelancing वेबसाइटे है. जो आपको कार्य करने में मदद करती है । आपको बस अपना Account इन वेबसाइटों पर बनाना है । और उस कार्य के लिए आवेदन करना है. आप जो कार्य करने में सक्षम है या जो skill आपके पास है. उससे सम्भन्धित जानकारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर update करदे । यह आपको बताते चलू की इन वेबसाइटों परआपको account बनानेके बाद आप जिस भी छेत्र में माहिर है उस Skill को यहाँ बताना पड़ता है ताकि इच्छुक ग्राहक आपसे सीधे संपर्क कर सकें। Outfiverr.com, upwork.com, freelancer.com, और worknhire.com कुछ वेबसाइटें हैं जो फ्रीलांस नौकरियां प्रदान करती हैं। आपइन वेबसाइट के माध्यम से $ 5 और $ 100 के बीच कहीं भी कमा सकते हैं। लेकिन याद रखें, आपको अपना कार्य पूरा करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा और इसे आपके ग्राहक द्वारा दिया ही जाता है। इसका मतलबयह भी हो सकता है कि काम को कई बार संशोधित किया जाए जब तक कि आप अपने ग्राहकों कीआवश्यकताओं को पूरान हीं कर देते है। कुछ साइटें आपको एक Paypal Account बनाने के लिए कहती है , क्योकि अधिकांश ग्राहक इसके माध्यमसे भुगतान करना पसंद करते हैं।
2. Website
Online Earning केलिए आप अपनी खुद की वेबसाइट भी शुरू कर सकते है ।आपको थोड़ा भी डरने की ज़रूरत नही है कि आप अपनी वेबसाइट नही बना सकते। आप जिस भी चीज़ के बारे में अच्छे से जानते है या आपको उस field में interest है तो आप उस field से रिलेटेड अपनी खुदकी वेबसाइट बना सकते है आपको वेबसाइट बनाने में मदद करने के लिए ऑनलाइन internet पर information उपलब्ध है। इसमें आपको कैसे Domain लेते है , टेम्प्लेट और आपकी वेबसाइट के लिए डिज़ाइन कैसे करे सारी जानकारी मिल जाएगी। आपका website तैयार हो जानेके बाद जबलोग आपके वेबसाइटपर आने लगेतो तो आप Google Adsense के लिए साइनअप करें, जोआपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखता है । और विज्ञापन के बदले में आपको Google Adsense आपको पैसे देताहै । आपकी वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफ़िक आएगा, उतनी ही अधिक कमाई की संभावना होगी।
3. Affiliate Marketing
जब आपकी वेबसाइट grow करने लगे और चलने लगेतो Affiliate Marketing के ज़रिए पैसे कमा सकते है । एफिलिएट मार्केटिंग जैसे Amazone , Flipkart, और भी बहुत सी कंपनीया है जो की आप उनके product का लिंक लेकर अपने वेबसाइट पर लगा दीजिये और जब आपके वेबसाइट पर आने वाला users उस लिंक के ज़रिए कोई product buy करता है तो आपको कॉमिशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है । आपको बता दे Affiliate मार्केटिंग एक बहुत ही बढ़िया साधन है online earn money करने के लिए।
4. Surveys And Searches and Reviews
Online survey करने, Online searches करने और Product पर reviews लिखने केलिए कई वेबसाइट है जो आपको पैसे देती हैं।आपकी जानकारी के लिए बता देकी पैसो का भुगतान करने के लिए कुछ साइट आपका का Personal Information आपसे मांगती है। यही कारण है कि आपको अत्यधिक सावधानी के साथ इस चीज़ों का उपयोग करना चाहिए। कृपया ध्यान दे कि बहुत सारी वेबसाइटआप से Registration के नाम पर आपसे पैसो की मांग कर सकते है । इस तरह की कामो में सब से महत्वपूर्ण बात उन वेबसाइटों से दूर रहना है जो पैसे की पेशकश करती हैं, वेबसाइटकी जानकारी का मूल्यांकन करते समय सावधान रहें क्यो कि हो सकता है कि आप धोखा धड़ी के शिकार हो सकते है ।आगर आप को कोई साइट नही समझ मे आ रही है तो आप नीचे कमेंटमें हमे बताये हमे आप कीमदद करने मेंखुशी होगी ।
5. Translate
अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा को जानने से आपको कुछ अतिरिक्त रुपये कमाने में मदद मिल सकती है। कई वेबसाइटें हैं जो अनुवाद करने का कार्य करने का मौका देती है जिन्हें एक भाषा से दूसरी भाषा में Document
का Translate करने की आवश्यकता होती है। इसमें स्पैनिश, फ्रेंच, अरब, जर्मन, अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा शामिल हो सकती है। अब चुकी सबको कई languages तो आती नही है
का Translate करने की आवश्यकता होती है। इसमें स्पैनिश, फ्रेंच, अरब, जर्मन, अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा शामिल हो सकती है। अब चुकी सबको कई languages तो आती नही है
और जिनको किसी translate की आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए ऑनलाइन एक language से दूसरे language
में अनुवाद करने केलिए कई वेबसाइट जैसे कि Freelancer.in,
Fiverr.com, worknhire.com या Upwork.com आपको एक पेशेवर अनुवादक बनने के लिए एक platform प्रदान करता है। जिन लोगों के पास ज्ञान नहीं हैया उनके पास अपने काम को पूरा करने का समय नहीं है, वे इन प्लेटफार्मों परअपना काम करते हैं। जहां आप registration कर सकते हैंऔर translate कर के 1 से 5 रुपये प्रति शब्द के ले सकते है । और आपको कुछ भाषा के तो 10 रुपये प्रति शब्द तक भी ले सकते है।
में अनुवाद करने केलिए कई वेबसाइट जैसे कि Freelancer.in,
Fiverr.com, worknhire.com या Upwork.com आपको एक पेशेवर अनुवादक बनने के लिए एक platform प्रदान करता है। जिन लोगों के पास ज्ञान नहीं हैया उनके पास अपने काम को पूरा करने का समय नहीं है, वे इन प्लेटफार्मों परअपना काम करते हैं। जहां आप registration कर सकते हैंऔर translate कर के 1 से 5 रुपये प्रति शब्द के ले सकते है । और आपको कुछ भाषा के तो 10 रुपये प्रति शब्द तक भी ले सकते है।
6. Online Tuitions
यदि आप किसी विशेष विषय के विशेषज्ञ हैं, तो आप लोगों को ऑनलाइन ट्यूशन करके कमा सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशनिंग देशभर में सभी उम्र के छात्रों के साथ ऑनलाइन जुड़ने का एक साधन है, आप उन विषय में ट्यूशन दे सकते है जिसका आपको knowledge है ।आप Vedantu.com,
MyPStreetTutor.com, BharatTutors.com, tutorindia.net पर अपना Profile बनाकर ऑनलाइन ट्यूटरके रूप में साइन अप कर सकते हैं और उन विषयों या कक्षाओं को सूचीबद्धकर सकते हैं। जिन्हें आप पढ़ाना चाहते हैं, आप को कितना अनुभव है, आपका क्या योग्यताएं हैं ।अधिकांश plateform पहले आपको एकाउंट्स बनाने के बाद आपका teaching का एक डेमो लेंगे अगर आप उसमे सफल हो जाते है तो आप को एक Webnar के लिए कहा जायेगा और उसके बाद आपका listing उससाइट पर कर दिया जाएगा जिससे आप 500 रुपये प्रति घंटे तक का चार्ज कर सकते है।
7. Social Media
दोस्तों के साथ chatting करने के अलावा, Facebook , ट्विटर, इंस्टाग्राम और स्नैप चैट जैसे सोशल नेटवर्किंग website का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है। बहुत सारी कंपनीया अपने product या अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए इन social media वेबसाइटो का इस्तेमाल करते । और इसे करने के Company आपको पैसे देती है। लेकिन आप को बता दे कि Social Media पर कंपनी के प्रोडक्ट को promote करने के लिए आपके Social Media परअच्छे खासे लोग जुड़े होने चाहिए और इसके लिए आपको डेली पोस्ट शेयर करना और उनसे जुड़े रहना तथा आपके फॉलोवर के अच्छे संबंध होने चाहिए ।आपको बता दे कि जब आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लोग जुड़े हुए है तो कंपनीया आपकोअपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कहती और उस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले आप उन से चार्ज कर सकतेहै ।
8. Web Desining
सभी Company के Owner तो IT वाले होते नही और नाही उनके पास बहुत सारे IT प्रोफेशनल employee काम करते है । लेकिन आज के समय मे कोन सी company अपना website नही बनवाना चाहेगी और आजकल के समय की आवश्यकता भी यही है कि उनकी खुद की एक वेबसाइट हो।जो अपनी company से related जानकारी या product से रिलेटेड जानकारी उस वेबसाइट पर डाले ।विशेष रूप उन प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित जिंसके लिए कंपनी काम करती है, तो ऐसे में आपको कमाई करनेका एक बढ़िया रास्ता मिल जाता है। खासकर उन Company से जो छोटी होती है ।अब वेबसाइट को स्थापित करने में कोडिंगऔर वेब डिजाइनिंग इसके अलावा, वेबसाइटों को रखरखाव की आवश्यकता होती हैऔर उन्हें लगातार अपडेट की आवश्यकता होती है, जोकि आप करके money earning कर सकते है ग्राहकऔर नौकरी केआधार पर आपको 20,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक कमा सकते है
9. Content Writing
आज कल प्रोफेशनलिजम का जमाना हैआपको बता दे कि बोलना तो सबको आता है लेकिन बात जब लिखने की जाएतो हम उस way में नही लिख पाते है ।जैसा कि लोग पढना पसंद करते है आप बहुत सारी साइट पर देखे होंगे किउनका content एकदम प्रोफेशनल रहता है या आपके कोई लेटर या ईमेल ही देख लीजिए यहाँ हम बात कर है content
writing की तो वो कुछ भी हो सकता है जैसे कोई प्रपोजल या किसी कंपनी के annual रिपोर्ट के बारे में तो यदि आपके के पास लिखने की कला है तो आप कंटेंट राइटिंग के ज़रिएअच्छा खासा इनकम कर सकते है।
10. Youtube
आज के डेट में Youtube पर कौन नही वीडियो देखता जब से JIO ने इंटरनेट का सस्ता वाला ऑफर लेकर आया तब से यूट्यूब पर वीडियो देखने वाली की संख्या ज्यादा बढ़ी है । और नए नए चैनल भी आने लगी लेकिन हम यहां बात करे है पैसे कमाने की । तो अगर आप के कोई स्किल है जैसे कि Web design , Teaching ,
Comedy , इत्यादि जो कुछ आप जानते है । उसका आपको वीडियो बना के आप यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए ध्यान रहे कि आपके सिर्फ एक वीडियो नही डालनी है । आपको डेली या जो आपको comfortable रहे उसी बेसिस पर आप वीडियो अपलोड करते रहे । जब आपके वीडियो पर view आने लगे तो आपको उसको गूगल एडसेंस से जोड कर पैसे कमा सकते है । यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए और अधिक जानकारी के लिए हमे और भी पोस्ट और वीडियो बनाये है जहाँ से आप डिटेल्स से जानकारी ले सकते है ।
आशा करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा आप को कौन सा प्लेटफॉर्म यूज़ करना चाहते है कॉमेंट कर के बताये जिससे हम उससे related और अधिक जानकारी आप के लिए प्रस्तुत कर सके Facebook पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे Facebook Page को Like करना न भूले .