iklan banner

Best Credit Cards 2022 in India – बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स

Best Credit Cards 2022 in India – बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स  
नमस्कार , आज के समय में हम सभी डिजिटल ज्यादा से ज्यादा कर रहे है . इसके साथ ही साथ जो लोग नौकरी पेशा में है . उनको क्रेडिट कार्ड्स आसानी से मिल जाता है . और लोग इसका इस्तेमाल भी करते है . क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल लाखों लोग करते हैं. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लोगों को काफी फायदा भी मिलता है. वही क्रेडिट कार्ड्स कंपनियों में भी कॉम्पीटिशन है की वो ज्यादा से ज्यदा क्रेडिट कार्ड्स लोगो को प्रदान कर सके इसके लिए अलग अलग तरह के कार्ड्स बनाये जाते है कंपनियों की तरफ से .

Best Credit Cards 2022 in India – बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स


     इसलिए हम कभी कभी कंफ्यूज हो जाते है की कोन सा Best Credit Cards  हमारे लिए सही रहेगा . आज के समय में ,लगभग  सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर कई तरह के ऑफर देते हैं, इसलिए अपने लिए सबसे बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनना कठिन हो गया है. इस पोस्ट में हम ऐसे कार्ड्स के बारे में बात करंगे जिससे आपको सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड चुनने में मदद मिल सकती हैं. साथ ही इन कार्ड्स का वार्षिक फी भी बहुत कम है .
 
 
HDFC बैंक डाइनर्स क्लब प्रिविलेज    

अगर आप ट्रैवल और लाइफस्टाइल से सम्बंधित क्रेडिट कार्ड्स लेना चाहते है तो आपके लिए  HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज बेस्ट ऑलराउंडर कार्डों में से एक है जो शॉपिंग, ट्रैवल, रिवार्ड, गोल्फ और प्रीमियम लाइफस्टाइल बेनिफिट प्रदान करता है। इन विशेषाधिकारों के अलावा कस्टमर्स को मासिक माइल स्टोन बेनिफिट के साथ–साथ कई अन्य फायदे दिए जाते हैं।
कार्ड के जारी होने से 90 दिनों के भीतर 75,000 रु. खर्च करने पर Amazon Prime मुफ्त मेम्बरशिप
·Zomato Pro, MMT Black, Times Prime Smart और  Big Basket Star Membership
· दुनिया भर में 1000+ लाउंज में 12 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
· हर तीन महीने में 2 कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ गेम (डोमेस्टिक और इंटरनेशनल)
·   1.99% की लो फोरेन करेंसी कंवर्जन फीस
·       साल में 5 लाख खर्च करने पर एनुअल मेंबरशिप बेनिफिट का कॉम्प्लिमेंट्री रिन्यूअल
·       भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल कंवर्जन फीस में छूट    

 
SBI Credit Card Cashback  
      

   SBI Credit Card Cashback:क्रेडिट कार्ड यूजर्स को कैशबैक की सुविधा तो बहुत सारे कार्ड्स पर मिलती है, लेकिन एसबीआई कार्ड का नया ऑफर कैशबैक को एक नए ही लेवल का कार्ड्स है. इस कार्ड को इस्तेमाल करने वालों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह की खरीदारी पर कैशबैक का फायदा मिलता है . खास बात ये है कि कैशबैक हासिल करने के लिए इस कार्ड के साथ किसी खास मर्चेंट से खरीदारी करने की कोई शर्त नहीं जुड़ी हुई है. यानी कस्टमर जहां चाहें, वहां से खरीदारी कर सकते हैं. उनका कैशबैक पक्का है. एसबीआई कार्ड का दावा है कि कैशबैक एसबीआई कार्ड (CASHBACK SBI Card) देश का पहला कार्ड है जो बिना किसी मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन के कार्डहोल्डर को कहीं से भी खरीदारी करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मुहैया करता है   


 
 अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड  

अगर आप अमेज़न पर अक्सर खरीदारी करते हैं तो अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Credit Card) विशेष रूप से आपके लिए बनाया गया है। इसके द्वारा खरीददारी पर भारी छूट मिलती है और साथ ही कैशबैक भी मिलता है। अमेज़न खरीद के अलावा, आपको अन्य खर्चों पर भी कैशबैक मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ये सभी लाभ निःशुल्क मिलते हैं क्योंकि इस कार्ड में कोई शुल्क या रिन्यूअल फीस शामिल नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड की अधिक जानकारी नीचे दिए गए हैं:-
 
· मौजूदा ऑफ़र के अलावा अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए अमेज़न पर सभी खरीद पर 5% कैशबैक
·  नॉन-प्राइम ग्राहकों के लिए सभी खरीद पर 3% कैशबैक
·  अमेज़न पार्टनर और गिफ्ट कार्ड की खरीद पर 2% कैशबैक
·  रिचार्ज, बिल भुगतान आदि पर 2% रिवार्ड पॉइंट
·  अन्य सभी खरीद पर 1% कैशबैक
·  पूरे भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफ़
·  1 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रु.
·   3 या 6 महीने के लिए 3,000 रु. से अधिक की सभी खरीद पर नो कॉस्ट EMI पाएं
·  प्राइम के लिए अतिरिक्त कैशबैक और साथ ही नॉन-प्राइम सदस्यों के लिए अमेज़न पे बैलेंस
· रिवार्ड पॉइंट अपने आप अमेज़ॅन पे बैलेंस में बदल जाते हैं और अमेज़न पे बैलेंस के रूप में अमेज़न अकाउंट में जमा होते हैं
 
.
 
Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 

Flipkart एक्सिस कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों मे गिना जाता है। इस कार्ड पर आपको Flipkart और Myntra पर 5% का कैशबैक प्रदान किया जाता है। इसके अलावा आपको Swiggy, Uber, PVR और Cure.fit पर भी 4% का कैशबैक दिया जाता है। अगर आप ऊपर बताए गए ब्रांडों में से अक्सर शॉपिंग करना पसंद करते हैं तो ये कार्ड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
 
·       Flipkart और Myntra पर 5% कैशबैक
·       Swiggy, Uber, Cult.fit, PVR, Tata Sky, Cleartrip, 1mg आदि पर अनलिमिटेड 4% का कैशबैक
·       अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्चों पर अनलिमिटेड 1.5% का कैशबैक
·       1,100 रु. का एक्टिवेशन और जॉइनिंग बेनिफिट
·       भारत में हर साल 4 कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस
·       वार्षिक फीस: 500 रु.
·       रिन्यूअल फीस: 500 रु. (पिछले साल 2 लाख खर्च करने पर माफ)  



एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक Ace क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Ace Credit Card) भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों (Cashback Credit Cards) में से एक है क्योंकि यह सभी तरह के खर्च पर 2% कैशबैक ऑफर करता है। अगर आप ये नहीं जानते कि आप कौन-सी कैटेगरी में सबसे ज्यादा खर्च करते हैं, तो यह कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही विकल्प होगा। एक्सिस ऐस क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं नीचे दी गई हैं
 
·       Google पे के माध्यम से बिल भुगतान और मोबाइल रिचार्ज पर 5% कैशबैक
·       Swiggy, Zomato और Ola पर 4% कैशबैक
·       अन्य सभी खर्चों पर 2% कैशबैक
·       मिलने वाले कैशबैक पर कोई अधिकतम लिमिट नहीं
·       हर कैलेंडर वर्ष में 4 कॉम्प्लीमेंट्रीलाउंज विज़िट
·       ज्वाइनिंग फीस: 499 रु.  (पहले 45 दिनों में 10,000 रु. खर्च करने पर रिफंड हो जाएगी)
·      रिन्यूअल फीस: 499 रु. (पिछले वर्ष में 2 लाख रु. या अधिक खर्च करने पर रिफंड हो जाएगी)

Previous
Next Post »
Comments


EmoticonEmoticon

iklan banner