iklan banner

How to link Aadhar with Pan Card - आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक कैसे करे .



How to link Aadhar Link with Pan Card - आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ लिंक कैसे करे . भारत सरकार के आयकर विभाग ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है, ताकि आयकर विभाग को व्यक्तियों की वास्तविक आय और कर दाखिल विवरण का पता चल सकें. अगर आपने अब तक पैन से आधार लिंक नहीं किया है तो आपको यह काम जरूर पूरा कर लेना चाहिए. CBDT ने इस बारे में दोबारा अपील की है. पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश में आधार की संवैधानिक मान्यता बरकरार रखी गयी थी.


Link Aadhaar Card With Pan Card

Link Pan Card with Aadhar Card


इस पोस्ट में अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड के साथ link कैसे करे यह जानेगे , तो चलिए देखते Step By Step

Step 1 -  सबसे पहले आपको आयकर विभाग की e-Filing  वेबसाइट पर विजिट करना है आप यहाँ दिए गए link पर क्लिक कर के भी जा सकते है  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home 
अब आपके सामने इनकम टैक्स वेबसाइट खुल जाएगी 



Step 2 - Link  Aadhaar पर पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए स्क्रीन शोर्ट के जैसा पेज खुलेगा .
आधार कार्ड link पेज

जहा आपको अपना डिटेल्स भरना पड़ेगा .

Step 3 - 
  • PAN              - इस जगह आपका पैन कार्ड नंबर दर्ज करे .
  • Aadhaar Number  - अपना आधार नंबर दर्ज करे .
  • Name As per AADHAAR - आप का नाम डाले जैसा की आधार कार्ड पर लिखा है .
  • I agree to vaildite my details with UIADI वाले बॉक्स पर क्लिक करे .
  • निचे आपको कैप्चा कोड भर के Link Aadhar पर क्लिक करे .



Note 
1. नाम, जन्मतिथि और लिंग आपके आधार विवरण के अनुसार मानी होंगे. यदि आपके पैन और आधार कार्ड में दी गयी जानकारी में कोई अंतर है तो फिर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक नही हो पायेगा.
2.  आधार और पैन कार्ड में नाम इत्यादि में अंतर होने पर आपको अपने पैन कार्ड या आधार कार्ड की डिटेल को एक जैसा करवाना होगा.
3. यदि आधार और पैन कार्ड के डिटेल मैच कर जाती है तो 2 से 5 दिन के अन्दर लिंक हो जाते हैं. हालाँकि UIDAI हेल्पलाइन के अनुसार इस काम में 10 दिन भी लग सकते हैं.


Previous
Next Post »
Comments


EmoticonEmoticon

iklan banner